top of page
Search
Writer's pictureCareerShiksha

GATE Exam 2024 की पूरी जानकारी (Graduate Aptitude Test in Engineering)

Updated: Apr 19, 2024

यह भारत के सबसे toughest exam में से एक है। यह एक entrance exam है। इसका आयोजन IISc (Indian Institute of Science) और IIT (Indian Institute of Technology) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। लाखों students इस exam में बैठते है लेकिन सफलता केवल 17-18% को ही मिलती है। आगे हम जानेंगे GATE Exam कब शुरू हुआ। इसकी उपयोगिता (utility) क्या है। कौन इस exam को दे सकता है। Age limit क्या है। Exam pattern कैसा होता है। आइये अब हम इसे detail से समझते है।


TABLE OF CONTENTS


GATE का Exam कब शुरू हुआ | When GATE Exam started | History of GATE Exam

GATE Exam की शुरुआत 1983 में हुई थी। पहले इस exam को केवल वही student attempt करते थे जिन्हें या तो research field में जाना होता था या फिर Higher डिग्री लेनी होती थी। अब इस exam में बहुत सी opportunities है Top level कम्पनीज़ में job के अवसर है। GATE Exam का आयोजन लगभग 1000 से ज्यादा centers में होता है जो की India ही नही foreign countries में भी है।

GATE exam की उपयोगिता | Utility of GATE Exam

GATE exam में अच्छे percentile लाने वाले स्टूडेंट research फील्ड और M. Tech. Ph.D. के अलावा MS और MBA भी देश या विदेश से कर सकते है। Top rank लाने वाले student direct public sector unit में job के लिए apply कर सकते है और महारत्न, नवरत्न जैसी कम्पनीज में job कर सकते है।


कौन से student GATE Exam के लिए apply कर सकते है | Which student can apply for GATE Exam

कुल 29 विषयों में GATE exam का पेपर होता है । Student किसी भी विषय से GATE exam में बैठ सकता है । BE/B.Tech, B.Pharma, B.Arch, Master degree in science, math, statics, computer application के स्टूडेंट GATE Exam को दे सकते है। GATE Scorecard की validity 3 years की होती है। इसलिए इस exam को pre final year, final year और pass out स्टूडेंट दे सकते है।


GATE Exam कब कब होता है | Frequency of GATE Exam

GATE Exam साल में एक ही बार होता है। यह exam IISc (Indian Institute of Science) और IIT(Indian Institute of Technology) द्वारा आयोजित किया जाता है। हर साल कोई एक IISc या IIT’s GATE Exam का आयोजन बारी बारी से करता है।


GATE Exam आवेदन और परीक्षा दिनांक | GATE Exam form and Exam date

इस exam का form प्रत्येक वर्ष September महीने में open होता है। इसका notification august के महीने में आ जाता है। यह exam online mode में February के 1stया 2nd week में होता है। विषयवार अलग-अलग दिनों में अलग-अलग समय में online exam होता है। तथा result मार्च के 3rd वीक में declare होता है।

GATE Exam की आयु सीमा | Age limit of GATE Exam

GATE exam को apply करने के लिए कोई age limit नहीं है। किसी भी age group का व्यक्ति इस exam के लिए apply कर सकता है लेकिन जब आप इस exam को qualify कर लेते है means GATE Scorecard ले आते है और फिर M. Techया job के लिए apply करते है तो वहाँ नियमानुसार age limit होती है।


GATE exam का प्रारूप (Pattern) | Pattern of GATE Exam | Format of GATE Exam

यह exam computer based Test (CBT ) है जो कि 3 घंटे का होता है। Test paper में 65 questions होते है और total 100 marks होते है। General mathematics से 13 marks के questions आते है वही general aptitude से 15 marks के questions आते है और main subject से 72 marks के questions आते है। पेपर में multiple choice, multiple selective और numerical answer वाले questions होते है। multiple choice questions में 33% अंक गलत उत्तर देने पर काट लिए जाते है। multiple selective और numerical answer वाले questions में गलत उत्तर देने पर अंक नहीं काटे जाते है।


निष्कर्ष | Conclusion

इस article में आपको बहुत कम शब्दों में GATE Exam की पूरी जानकारी देनी की कोशिश की गई है। जिसे पढ़कर आपको जानकारी मिली की GATE Exam कब शुरू हुआ। इसकी उपयोगिता (utility) क्या है। कौन इस exam को दे सकता है। Age limit क्या है। Exam pattern कैसा होता है। Career-shiksha team की ये आशा है कि GATE Exam की तैयारी करने जा रहे students के लिए ये article काफी उपयोगी होगा। इसके बाद भी आप GATE Exam के बारे और जानना चाहते है तो comment करके या प्रश्न पूछकर अवगत कराए। आप लोगो को exam में सफलता के लिए Career-shiksha team की तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएं।


 

Frequently Asked Questions by Students (छात्रों द्वारा अक्सर पूछे गए प्रश्न )


Amit Yadav, samastipur, Bihar

Question : क्या Engineering के बाद सभी के लिए GATE Exam देना जरूरी है ?

Career-Shiksha की ओर से जवाब : नहीं सभी को Engineering के बाद GATE Exam देना देना जरूरी जरूरी नहीं है वह स्टूडेंट जो कि M. Tech. या Ph. D. कोर्स में प्रवेश करना चाहते हैं या रिसर्च फील्ड में जाना चाहते हैं या पब्लिक सेक्टर PSU’s में जॉब पाना चाहते हैं वह इस GATE Exam को दे सकते हैं ।


Riya Jain, Prayagraj, UP

Question : GATE नहीं देने से क्या होता है ?

Career-Shiksha की ओर से जवाब : वैसे GATE Exam देना आपकी चॉइस पर डिपेंड करता है आज के इस दौर में जिस प्रकार से इंजीनियर हर साल निकल रहे हैं उन इंजीनियर से अपने आपको अलग दिखाने के लिए GATE Exam qualify करना जरूरी हो जाता है ।


Amar Singh, Jabalpur,MP

Question : क्या GATE Exam देने के बाद विदेश में जॉब लग सकती है?

Career-Shiksha की ओर से जवाब : GATE Exam एक ऐसा exam है जिसे qualify करने पर आपकी योग्यता बढ़ जाती है जिससे विदेश में आपके जॉब के अवसर बढ़ जाते हैं क्योंकि जब आप अपने रिज्यूमे में GATE स्कोर कार्ड को मेंशन करते हैं तो आप की छवि एक विशेष योग्यता धारी स्टूडेंट की बनती है ।


Sumit Kumar, Dhanbad, Jharkhand

Question : मैंने Engineering नहीं की क्या मैं GATE Exam दे सकता हूं ?

Career-Shiksha की ओर से जवाब : Engineering के अलावा वह स्टूडेंट जो भी B.Arch., B.Com., B.Sc., M.Sc. completed या Final Year में है वह भी इस exam को दे सकते हैं इसके अलावा MBBS, Integrated M.Sc., M.Tech., MS कर रहे या completed स्टूडेंट्स इस exam के लिए eligible है ।


Avinash Verma, Baliya, UP

Question : विदेश से MS करने के लिए GATE Exam देना होगा या कोई और Exam ?

Career-Shiksha की ओर से जवाब : वैसे तो विदेश से MS के लिए IELTS (International English Language Testing System), TOEFL ( Test of English as a Foreign Language) or GRE (Graduate Record Examination) क्लियर करना होता है लेकिन सिंगापुर और जर्मनी की कुछ Universities है जो GATE Exam के आधार पर MS में एडमिशन देते हैं ।


 

आप भी अपना question पूछ सकते है। Question पूछने के लिए नीचे दी हुई link पर click करे।

 

Read other Related Post ( अन्य पोस्ट पढ़े )

 

Disclaimer: All the information on this website is published in good faith and for general information purpose only. Any information you find on this website is use at your own risk.

376 views
bottom of page