दोनों ही exam entrance लेवल के exam है। दोनों ही exam CBT (Computer Based Test) है। GATE Exam और CAT Exam में दोनों exam का हमारे देश प्रमुख स्थान है GATE का full form Graduate Aptitude Test for Engineering और CAT का full form Common Admission Test होता है। GATE exam को IIT’s (Indian Institute of Technology) आयोजित करती है और CAT exam को IIM’s (Indian Institute of Management) आयोजित करते है। Eligibility criteria दोनों ही exam के लिए ग्रेजुएशन है। GATE 2023 exam की पूरी जानकारी लेकर आप GATE Exam की तैयारी कैसे करे इस पर विचार करें और पढ़ाई शुरू करे।
TABLE OF CONTENTS
GATE और CAT स्कोरकार्ड की वैधता | Validity of GATE and CAT Score card
GATE Score card की validity 3 years होती है। PSU’s में job apply के लिए इसकी validity 1 वर्ष की होती है और MTech/PhD के लिए validity 3 years होती है। CAT Score card MBA में admission लेने के लिए केवल 1 वर्ष के लिए valid होता है।
GATE और CAT Exam के द्वारा MBA | MBA by GATE Exam and CAT Exam
MBA (Master of Business Administration) GATE Exam के basis पर केवल NITIE (National Institute of Industrial Engineering) Mumbai से ही किया जा सकता है । CAT Exam के basis पर 20 twenty IIM (Indian Institute of Management) और करीब 1000 प्रीमियम B-School colleges से MBA किया जा सकता है ।
GATE और CAT के आधार पर जॉब | Job on the basis of GATE and CAT
GATE Exam में टॉप 200 में रैंकिंग आने पर ONGC, BHEL, NTPC, IOCL, BPCL इत्यादि जैसी महारत्न companies direct job interview के लिए कॉल करती है जबकि CAT Exam से Top ranking आने पर आपको तो IIM college में MBA करने के लिए एडमिशन मिलता है और फिर वहाँ से Top Companies आपकी performance के base पर जॉब के लिए select करती है।
GATE और CAT Exam प्रारूप | Exam Pattern of GATE and CAT
GATE Exam में 65 questions होते है जिन्हें solve करने के लिए 3 घंटे का समय मिलता है। Syllabus के हिसाब से बात करे तो 85% questions technical subjects से होते है वही 15% questions aptitude और reasoning से होते है। CAT Exam में 100 questions होते है इन्हें भी solve करने के लिए 3 घंटे का समय मिलता है। Syllabus के हिसाब से बात करे तो Verbal ability means English, Quantitative ability means Mathematics, Logical reasoning और Data Interpretationskill से questions पूछे जाते है।
विदेश से MS GATE और CAT स्कोरकार्ड के आधार | MS Through GATE and CAT Scorecard from Abroad
GATE Scorecard से आप जर्मनी और सिंगापुर की कुछ university से MS (Master of science) कर सकते है। CAT Scorecard से आप MM (Master in Management) फ्रांस, जर्मनी, फिलीपींस, नॉर्वे, शिकागो की universities से कर सकते है। CAT Scorecard के आधार पर विदेश से higher studies करने के लिए ज्यादा option मिलते है।
निष्कर्ष | Conclusion
GATE Exam उन students के लिए बेहतर जो technical field में आगे बढ़ना चाहते है। GATE basis आपको direct PSU’s में job मिल सकता है या फिर MTech/PhD कर सकते है। CAT Exam उन students के लिए बेहतर जो management field में आगे बढ़ना चाहते है। CAT basis आपको direct job नही मिलता पहले आपको MBA course में किसी top institute में admission लेना होगा फिर campus placement through आपको आपके performance के आधार पर job मिलेगा। आपके पास दोनों बेहतरीन अवसर हैं। अब ये आपकी इच्छा और interest पर depend करता है कि आप किस field में जाना चाहते है।
Frequently Asked Questions by Students ( छात्रों द्वारा अक्सर पूछे गए प्रश्न )
Rohit Seth, Udaypur (Rajasthan)
Question : Top IIM में admission के लिए CAT में कितने percentile होने चाहिए ?
Career-Shiksha की ओर से जवाब : Top IIM में admission के लिए CAT में 99 percentile या उससे अधिक percentile होने चाहिए ।
Tanvi, Shimla (H.P.)
Question : मैं अभी B.Tech. computer science की student हूँ क्या मैं CAT Exam दे सकती हूँ ?
Career-Shiksha की ओर से जवाब : हाँ आप CAT Exam दे सकते है।
Mudit Jhariya, Gajiyabad (U.P.)
Question : क्या CAT Exam clear करने से direct job मिलता है ?
Career-Shiksha की ओर से जवाब : नहीं पहले MBA करना होता है इसी दौरान campus placement से job मिलता है।
Deepak Singh, Jaipur (Rajasthan)
Question : CAT Scorecard से पीएचडी में admission मिल सकता है ?
Career-Shiksha की ओर से जवाब : नहीं CAT Scorecard से MBA में एडमिशन मिलता है पीएचडी में नहीं।
Iftekhar Ansari, Muzaffarpur (Bihar)
Question : GATE और CAT Exam basic क्या अंतर है ?
Career-Shiksha की ओर से जवाब : GATE Exam technical field लिए होता है CAT Exam management field के लिए होता हैं ।
आप भी अपना question पूछ सकते है। Question पूछने के लिए नीचे दी हुई link पर click करे।
Read other Related Post ( अन्य पोस्ट पढ़े )
Disclaimer: All the information on this website is published in good faith and for general information purpose only. Any information you find on this website is use at your own risk.