top of page
Search
Writer's pictureCareerShiksha

GATE Exam के लिए आवेदन कैसे करे | How to apply for GATE Exam

Updated: Jun 11, 2023

GATE 2023 जो भी student apply करने के इच्छुक है उनके लिए online application fill करना 30 august 2022 से start हो चुका है। इसकी अंतिम दिनांक 30 सितम्बर 2022 है। Late fees के साथ आप इस ऑनलाइन फॉर्म को 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2022 तक भर सकते है। गेट एग्जाम में online आवेदन करने के लिए 30 अगस्त 2022 से लिंक ओपन हो चुकी है। GATE 2023 EXAM की पूरी जानकारी के लिए career-shiksha पर बने रहिए। आप GATE Exam Form five steps में भर सकते है जो कि आगे आपको details में बताया गया है।





TABLE OF CONTENTS


Step 1 : IIT Kanpur की website open करना

सबसे पहले आपको https://iitk.ac.in इस वेबसाइट को open करना है। Open होने पर website इस प्रकार से दिखाई देगी।





Step 2 : Registration Process | पंजीकरण प्रक्रिया

इसके बाद Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE) 2023 पर क्लिक करे । Click करने पर एक दूसरा tab ओपन होगा। उस tab पर जाये। इसके बाद New User ? Register Here पर क्लिक करे।



Click करने पर नीचे दिया हुआ page open होगा।






अपना first name English में लिखे यदि middle name हो तो अगले कॉलम में fill करे और surname हो तो उसके तीसरे कॉलम में fill करे । फिर confirm बटन पर Click करे और आगे बढे। इसके बाद आपको अपना mobile number fill करना है। कन्फर्म mobile number पर दोबारा फिर अपना मोबाइल नंबर fill करना है। आपको अब password बनाकरfill करना है पासवर्ड 8-15 अक्षरों का होना चाहिए जिसमे आप letter, number और symbol का भी प्रयोग कर सकते है। Confirm password में जो पासवर्ड आपने अभी fill किया था दोबारा यहाँ fill कर दे। और submit कर दे।


Step 3 : Exam Form Fill करना

इसके बाद login page open होगा जहाँ पर आपको ईमेल एड्रेस और पासवर्ड fill करना है जो आपने बनाया था। Enter key press करने पर जो page open होगा उसमे 5 steps दिए हुए है।

1. Examination Details

2. Personal Details

3. Address for Correspondence

4. Qualifying Degree Details

5. Upload Documents


1. Exam details में जो जानकारी आपको भरनी है वो निम्न प्रकार से है। सबसे पहले आपको number of paper select करना है फिर primary paper select करना है। उसके बाद examination country select करना है और फिर 3 three examination city प्राथमिकता के आधार पर (priority wise) select करने है। अब next button पर Click करेंगे तो Personal Details का page open होगा।


2. Personal Details page में आपको अपना नाम लिखा हुआ दिखाई देगा जो की admit card में भी print होगा अगर नाम में कुछ edit करना हो तो आप यहाँ पर कर सकते है। Email address और mobile number पहले से लिखा हुआ दिखाई देगा। उसके बाद आपको date of birth, Gender , Nationality और Category select करना है। Permanent residence country select करना है state सेलेक्ट करना फिर valid photo ID (Aadhaar ID/ Virtual Aadhar IC/ Driving license/PAN card/ Passport /Voter ID choose करना है फिर उस photo ID का नंबर भी fill करना है फिर parent /guardian का नाम लिखना है। last में present country सेलेक्ट करके मोबाइल नंबर लिखना है ।


3. Address for Correspondence यहाँ पर आपको पिन कोड लिखना है country और state select करना है। इसके बाद अपना address और town /city भी fill करना है ।


4. Qualifying Degree Details College का pin code enter करना है country city select करना college का। फिर University से प्राप्त roll number को fill करना है। Qualifying Degree का नाम और branch select करना है। Last में university और college का नाम लिखना है।


5. Upload Documents इसमें आपको अपना passport size colour Photo , signature और Photo ID जो की 5KB से 200KB के बीच होना चाहिए upload करना है। Last में Where did you first come to know about GATE 2023 ऑप्शन (GATE 2023 Poster/Internet Search/Social Network Facebook/ Twitter/ Employment News/ University News/ Newspaper News Item/ Newspaper Advertisement/ Job website/ Word of Mouth/ WhatsApp/Other में से सेलेक्ट करना है।



Step 4 : घोषणा पत्र भरना | Fill Declaration form

Declaration page में tick करने के बाद नीचे E signature में आपको अपना पूरा नाम लिखना है। आप अपनी filled Details को view application form में Click करके देख सकते है और verify कर सकते है। उसके बाद आप submit to proceed payment में Click करेंगे fee pay करने के लिए fee payment का option आएगा।


Step 5 : Application Fee Payment |आवेदन के शुल्क का भुगतान

Application fee payment Male candidate सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग को 1700 /- fee देनी होगी। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, Pwd और महिला कैंडिडेट को 850 /- fee देनी होगी। Application fee payment के multiple option available है जैसे के debit card, credit card, netbanking, UPI पेमेंट आदि। 1 से 8 अक्टूबर के बीच आप form भरते है तो late fees Male candidate सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग को 2200 /- देनी होगी। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, Pwd और महिला कैंडिडेट को 1350 /- fee देनी होगी।


निष्कर्ष | Conclusion

इस को पढ़कर आप समझ गये होगे की GATE Exam 2023 के लिए apply कैसे करना है। अब आप online exam form स्वयं fill कर सकते है। GATE Exam के बारे और जानने के लिए visit करे हमारी website www.careershiksha.com इसे अपने दोस्तों के साथ भी share करे धन्यवाद।


 

Frequently Asked Questions by Students (छात्रों द्वारा अक्सर पूछे गए प्रश्न )


Anchal Dev, Jodhpur,RJ

Question : GATE का exam में कितने बार दे सकता हूं ?

Career-Shiksha की ओर से जवाब : आप जितनी बार चाहे इस exam को दे सकते हैं ।


Haresh, Mirzapur,UP

Question : क्या Engineering के 10 साल बाद GATE दे सकता हूं ?

Career-Shiksha की ओर से जवाब : GATE exam देने के लिए कोई उम्र की सीमा नहीं है ।


Ravi Prakash, Haridwar, UK

Question : मैंने Engineeringनहीं की क्या मैं GATE दे सकता हूं ?

Career-Shiksha की ओर से जवाब : Engineering के अलावा वह स्टूडेंट जो भी B.Arch., B.Com., B.Sc., M.Sc.completedया Final Year में है वह भी इस exam को दे सकते हैं। MBBS, Integrated M.Sc., M.Tech. , MS कर रहे या completed स्टूडेंट्स भी इस exam के लिए eligible है ।


Rajedra Uikey, Narmadapuram,MP

Question : क्या GATE का exam देने के बाद स्कॉलरशिप मिलती है ?

Career-Shiksha की ओर से जवाब : GATE exam देने के बाद जब वैलिड स्कोर कार्ड आपको मिल जाता है और फिर जब GATE बेसिस पर आप M-Tech में एडमिशन लेते हैं तो आपको 12000/- से 15000/- तक की स्कॉलरशिप मिलती है।


Divya Kumari, Samastipur, Bihar

Question : क्याअन्य पिछड़ा वर्ग के students को जाति प्रमाण पत्र upload करना होगा ?

Career-Shiksha की ओर से जवाब : नहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के students को जाति प्रमाण पत्र upload करने की जरूरत नहीं है ।


 

आप भी अपना question पूछ सकते है। Question पूछने के लिए नीचे दी हुई link पर click करे।

 


Other related post ( अन्य पोस्ट पढ़े )



 

Disclaimer: All the information on this website is published in good faith and for general information purpose only. Any information you find on this website is use at your own risk.


22 views
bottom of page