( In which branch to take admission in M. Tech. after Mechanical Engineering )
जो छात्र Mechanical Engineering के बाद M. Tech. करना चाहते हैं। उनके सामने सबसे बड़ा प्रश्न होता है कि आखिर वह वह branch कौन सी ले। आइए यह जाने कि मैकेनिकल engineering के बाद M. Tech. में कौन-कौन सी branch होती हैं। एवं उनका आपके कैरियर पर क्या प्रभाव पड़ता है और जॉब में क्या scope है।
सामग्री की तालिका
11. निष्कर्ष | Conclusion
TABLE OF CONTENT
1. Which Branch Available in M. Tech. of Mechanical Engineering. 2. Advantages of doing M. Tech in Thermal Engineering Branch. 3. Advantages of doing M. Tech in Production Engineering Branch. 4. Advantages of doing M. Tech in Material Science Branch. 5. Advantages of doing M. Tech in Maintenance Engineering Branch.
6. Advantages of doing M. Tech in Product Design Branch. 7. Advantages of doing M. Tech in Mechatronics Branch. 8. Advantages of doing M. Tech in CAD/CAM Branch. 9. Advantages of doing M. Tech in Machine Design Branch. 10. Advantages of doing M. Tech in Heating Ventilation & Air Conditioning Branch.
1. मैकेनिकल इंजीनियरिंग एम.टेक. में कौन कौन सी ब्रांच है | Which Branch Available in M. Tech. of Mechanical Engineering.
अलग-अलग colleges एवं universities में अलग-अलग M. Tech. की branch होती है जो कि आपके उस विशेष कॉलेज या university से ही पता करनी होती है या फिर आप उस कॉलेज या university की website से भी पता कर सकते हैं। Most popular और common branch निम्न प्रकार है -
(1) Thermal Engineering
(2) Production Engineering
(3) Material Science
(4) Maintenance Engineering
(5) Product Design and Engineering
(6) Mechatronics
(7) CAD/CAM
(8) Machine Design
(9) Heating Ventilation and Air Conditioning
आइए जाने इन branch में क्या जॉब Scope है और किस आधार पर Branch सेलेक्ट करें।
2. थर्मल इंजीनियरिंग ब्रांच में एम.टेक. करने के फायदे | Advantages of doing M. Tech in Thermal Engineering Branch.
Thermal Engineering में M. Tech. करने के India में काफी scope है। Thermal Engineering में हम heat एवं उसके प्रभाव पर स्टडी करते हैं। Thermal engineering से M. Tech. करने पर thermal powerplant हीटिंग एंड वेंटीलेशन हीट एक्सचेंजर कंपनीज में भारत में अच्छे अवसर हैं। इंडिया से बाहर भी जिन देशों में पर्याप्त पावर plant है वहां थर्मल engineering से M. Tech. करने के बाद जॉब के अवसर अच्छे हैं सैलेरी स्ट्रक्चर भी अच्छा है।
3. प्रोडक्शन इंजीनियरिंग ब्रांच में एम.टेक. करने के फायदे | Advantages of doing M. Tech in Production Engineering Branch.
Production engineering बहुत common branch है। लगभग सभी plant industries जहां मशीन है कुछ न कुछ production होता है। वहां इस branch से M.Tech. करने पर जॉब जल्दी मिलता है इस branch का scope हर जगह है India में और India के बाहर हर जगह इसका scope ज्यादा है।
4. मटेरियल साइंस ब्रांच में एम.टेक. करने के फायदे | Advantages of doing M. Tech in Material Science Branch.
Material हर चीज का base है इसलिए इसका academic और industry बहुत बड़ा scope है। Student जो M.Tech. material science से करते है। उनको बेहतरीन अवसर मिलते है। Industrial sector जहाँ material manufacture किया जाता है। वहाँ consultancy और management position में job के शानदार अवसर है। Academics में research associate बनकर material laboratory में काम कर सकते है।M.Tech. के बाद PhD भी कर सकते है और professor बनकर students को भी knowledge दे सकते है। आप PhD complete करने के बाद research field और laboratory में भी job कर सकते है। इस branch में और भी Job के अवसर है जैसे Automobile sector में Ford और Tesla जैसी companies में job कर सकते है। Semiconductorfield में Micron, Intel, IBM जैसी companies में job कर सकते है। AR/VR/optics field में Facebook, google, Microsoft जैसी companies में job कर सकते है। New Product development में Apple जैसी companies में job कर सकते है।
5. मेंटेनेंस इंजीनियरिंग ब्रांच में एम.टेक. करने के फायदे | Advantages of doing M. Tech in Maintenance Engineering Branch.
Maintenance Engineering से M. Tech. करने के फायदे लगभग हर plant industries में एक Maintenance डिपार्टमेंट होता ही है। किसी भी प्रकार की टूट-फूट shutdown Maintenance repairing services में एक maintenance इंजीनियर की अहम भूमिका होती है। Out of India विशेषकर Gulf countries में maintenance engineering के बाद जॉब के अच्छे अवसर है।
6. प्रोडक्ट डिज़ाइन ब्रांच में एम.टेक. करने के फायदे | Advantages of doing M. Tech in Product Design Branch.
Product design branch से M. Tech. करने के फायदे कोई भी product manufacture होने से पहले उसका drawing एवं design तैयार करना होता है। इसके बिना किसी product का बनना संभव नहीं है designing का काम है। उस product की drawing और design तैयार करना यह पूरा काम computer based work है जो computer field में जाना चाहते हैं लेकिन software में नहीं जा पाते उनके लिए design से जुड़े सभी M. Tech. की branch में एडमिशन ले सकते हैं। salary package अच्छा मिलता है इस branch का फायदा यह है कि आप industry और machine के माहौल में भी एक official work, AC room और safe life जीते हैं इसमें आपको mechanical से जुड़े कुछ सॉफ्टवेयर सीखने होते हैं जैसे कि AutoCAD, ANSYS, CATIA. Solid works etc.
7. मेकाट्रॉनिक्स ब्रांच में एम.टेक. करने के फायदे | Advantages of doing M. Tech in Mechatronics Branch.
Mechatronics branch engineering की एक multidisciplinary field है। जिसमे engineering की Mechanical, Electronics, computer science और electrical engineering का समावेश है। Automated equipment के production और design के लिए mechatronics की study महत्वपूर्ण है Nanotechnology, automation, aircraft engineering. Oceanography, oil and gas, biomedical system ये सब mechatronics field से है Robot, microwave, washing machine, dishwasher etc. Mechatronics के ही example है इस field में work करने के इच्छुक student के लिए यह एक बेहतर विकल्प है।
8. कैड/केम ब्रांच में एम.टेक. करने के फायदे | Advantages of doing M. Tech in CAD/CAM Branch.
CAD/CAM branch में M. Tech. करने के बाद आपको कई opportunities मिलेगी जो आपके career growth में helpful होगी। Automobile, aeronautical और biomedical जैसी industries में आप design engineer बनकर advanced technology से optimize design और manufacturing techniques में explore कर सकते है। अगर आपको programming आती है तो software developer बनकर CAD/CAM में use होने वाले software आप develop कर सकते है। आप इसी field में software testing engineer बनकर भी अच्छी career growth ले सकते है। CAD/CAM branch में M. Tech. करने के बाद आप PhD करके research field जा सकते है और 3D printing, additive manufacturing technology में new research के लिए students को प्रेरित कर सकते है।
9. मशीन डिज़ाइन ब्रांच में एम.टेक. करने के फायदे | Advantages of doing M. Tech in Machine Design Branch.
Machine Design branch में M. Tech. करने के बाद Academic, industry और research field में आपको कई opportunities मिल सकती है अब ये आप पर निर्भर करता है की आप किस field में जाना चाहते है Industries की बात करे तो आप GE, Mercedes, Rolls Royce, GM, Caterpillar, Tata, etc. जैसी companies में design engineer की position के लिए apply कर सकते है I आप IT industry भी join कर सकते है INFOSYS, TCS, Cognizant जैसी companies M.Tech. Machine Design student को hire कर रहे है I
10. हीटिंग वेंटिलेशन एंड एयर कंडीशनिंग ब्रांच में एम.टेक. करने के फायदे | Advantages of doing M. Tech in Heating Ventilation & Air Conditioning Branch.
Heating Ventilation and Air Conditioning एक unique और specific branch है। इस branch का सबसे ज्यादा scope gulf countries में है। Gulf countries में atmosphere का temperature सामान्यतः बहुत high होता है इसीलिए ज्यादातर घरों और offices में air conditioner system install करना पड़ता है बड़े घरों और offices में ये system install करना आसान नहीं होता है इसके engineer की आवश्यकता पड़ती है जो students gulf countries में काम करना चाहते है उनके लिए HVAC branch में M.Tech. करना बहुत beneficial है Gulf countries में ये highly paid job है।
11. निष्कर्ष | Conclusion
Dear student Mechanical Engineering से B.Tech करने के बाद M.Tech. आप किस किस branch से कर सकते है। ऊपर सभी branch के बारे बताया गया है साथ उनसे मिलने वाले job के बारे में भी बताया गया है। career-shiksha की team आपको student से related सारी जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी team का प्रयास रहता है कि हर विषय की सम्पूर्ण जानकारी आपको मिले।
----------------------------------------------------------------------------------
छात्रों द्वारा अक्सर पूछे गए प्रश्न | Frequently Asked Questions by Students
अमित यादव,समस्तीपुर, बिहार
Question : क्या Engineering के बाद सभी के लिए GATE Exam देना जरूरी है ?
Career-Shiksha की ओर से जवाब : नहीं सभी को Engineering के बाद GATE Exam देना जरूरी नहीं है वह स्टूडेंट जो कि M.Tech. या PhD कोर्स में प्रवेश करना चाहते हैं या रिसर्च फील्ड में जाना चाहते हैं या पब्लिक सेक्टर PSU’s में जॉब पाना चाहते हैं वह इस GATE Exam को दे सकते हैं ।
हज़रात अली, नवादा,बिहार
Question : Gulf countries में job के लिए M.Tech. किस branch से करना चाहिए ?
Career-Shiksha की ओर से जवाब : Production और HVAC से M.Tech. करने पर Gulf countries में job मिलने में आसानी होगी।
देवराज रैकवाल, देवसर, म प्र
Question : क्या M.Tech. Robotics branch से होती है ?
Career-Shiksha की ओर से जवाब : हाँ आप Robotics branch से M.Tech.कर सकते है और robotics field में job तलाश सकते है।
देव कुमार, बक्सर, बिहार
Question : क्या Mechatronics एक multidisciplinary field है ?
Career-Shiksha की ओर से जवाब : हाँ Mechatronics एक multidisciplinary field है जिसमे Mechanical, Electronics, computer science और electrical engineering का समावेश है।
मो अरशद, अलीगढ, उत्तर प्रदेश
Question : Semiconductor field में Micron, Intel, IBM जैसी companies में job करने के लिए किस branch से M.Tech. करना चाहिए ?
Career-Shiksha की ओर से जवाब : Material Science से M.Tech. करके आप उपरोक्त field में जा सकते है।
आप भी अपना question पूछ सकते है। Question पूछने के लिए नीचे दी हुई link पर click करे।
अन्य पोस्ट पढ़े | Read other Related Post