जैसा कि हम जानते हैं कि कोरोना वायरस के समय अधिकतर सर्विसेज ऑनलाइन हो गए थे । कुछ क्षेत्र में बहुत विकास हुआ जैसे कि मेडिकल और आईटी सर्विसेज और कुछ में काफी नुकसान हुआ जैसे कि पर्यटन होटल इत्यादि आइए हम ठीक से समझे कि ऐसे छात्र जिन्होंने 2020, 2021, 2022 2023, 2024 में एडमिशन लिया या लेने वाले हैं उनके भविष्य पर क्या फर्क पड़ेगा ।
सबसे पहले हम को यह समझना होगा कि आखिर कोरोना कॉल से अब तक दुनिया में और भारत में क्या-क्या हुआ । जिसे 2019-2020 में कोरोनावायरस में आया काफी उद्योगों में lockdown के कारण ताला लग गया । जिसकी वजह से नौकरी करने वाले एवं लेवर्स की सैलरी रुक गई और वे सभी अपने अपने घर मेरे वतन लौट गए । इसका सबसे ज्यादा असर मैकेनिकल, सिविल, ऑटोमोबाइल, होटल, मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन से जुड़े लोगों पर हुआ लेकिन इसके ठीक विपरीत आईटी सर्विसेज ,हेल्थ सर्विसेज, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन एजुकेशन का महत्व बढ़ गया और इनसे जुड़ी कंपनी से और एम्पलाइज को अच्छे मौके मिले और उन्हें फायदा हुआ ।
माता-पिता का रुझान उनके बच्चों को कहीं दूर न भेजकर आसपास से पढ़ाने का ट्रेंड आ गया । मार्केट में अधिक job ना होने के कारण स्टूडेंट्स ने अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने का फैसला लिया । इससे शिक्षा का क्षेत्र चाहे वह ऑफलाइन हो या ऑनलाइन हो काफी बढ़ गया । अब इस स्थिति में मार्केट में job कम और कॉलेज में स्टूडेंट ज्यादा हो गए इसी बीच में एक बात और हुई कि जैसा कि आप जानते हैं कि कोई भी कॉलेज या इंस्टिट्यूट अपनी सीट्स को कम या ज्यादा कर सकता है खासकर इंजीनियरिंग कॉलेज में मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स को कम करके कंप्यूटर साइंस से संबंधित ब्रांच जैसे कि साइबर सिक्योरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ा दिया जिस कारण से सिविल में आने वाले समय में बहुत कम है और कंप्यूटर साइंस, आईटी, साइबरसिक्योरिटी में काफी अधिक students होगे ।
अब अगर आज से 4 साल बाद की स्थिति की कल्पना करें तो आज से 4 साल का अचानक से बहुत अधिक आईटी से जुड़ा स्टूडेंट कॉलेज से पढ़कर निकलेगा और मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल सिविल से जुड़ा स्टूडेंट बहुत कम होंगे । अब जिस तरह से अमेरिका और अन्य देशों में ब्याज दर बढ़ने से जो आर्थिक मंदी की संभावना बन रही है अगर आर्थिक मंदी वास्तव में आती तो व्यवसाय और कंपनी अपने विस्तार नहीं कर पाएंगे और आईटी सर्विसेज वेबसाइट app डेवलपमेंट के काम में कमी आना स्वभाविक हो जाएगा । ऐसे में जवाब मिलना कठिन होंगे लेकिन अब बात यह आती है कि किस फील्ड से जुड़े लोगों की ज्यादा परेशानी आएगी जैसा कि ऊपर आपको बताया कि 4 साल बाद आई टी से जुड़े बहुत ज्यादा मात्रा में निकलेंगे और मैकेनिकल सिविल से जुड़े लोग कम होंगे तो ऐसा अनुमान है कि आईटी सेक्टर में एक स्थिरता आएगी एक्स्ट्रा एम्पलाई को निकाला जाएगा जैसा की शुरुआत हो चुकी है ।
लेकिन मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल को अधिक परेशानी नहीं आएगी बाकी अन्य क्षेत्रों की बात करें तो जैसा की होटल अब ओपन हो गए हैं पर्यटन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है हेल्थ सर्विसेज हमेशा ही एवरग्रीन रहा है तो होटल मैनेजमेंट टूरिज्म फार्मेसी से जुड़े जॉब में वृद्धि होगी।
सभी व्यवसाय या इंडिविजुअल अपनी ज्यादा से ज्यादा ब्रांडिंग चाहता है ऐसी स्थिति में डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े करियर वालों के रोजगार के अवसर रहेंगे। लॉकडाउन हटने के बाद अब पार्टी मैरिज बर्थडे सेलिब्रेशन तो बड़े पैमाने पर होने लगे हैं तो इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े करियर भी फायदेमंद होंगे।
कुल मिलाकर, महामारी के बाद आई आर्थिक मंदी का छात्रों पर गहरा प्रभाव पड़ा है, जो मौजूदा असमानताओं को बढ़ा रही है और उन लोगों के लिए नई चुनौतियाँ पैदा कर रही है जो पहले से ही कमजोर हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए नीति निर्माताओं, शिक्षकों और संस्थानों के लिए आवश्यक है कि वे समर्थन और संसाधन प्रदान करें ताकि छात्र अपनी शिक्षा जारी रख सकें और अपनी पूरी क्षमता हासिल कर सकें।
छात्रों द्वारा अक्सर पूछे गए प्रश्न | Frequently Asked Questions by Students
त्रिवेणी शंकर, हनुमना, म.प्र.
Question : Lockdown के दौरान भारत में लगभग कितने लोगों ने job खो दी ?
Career-Shiksha की ओर से जवाब : लॉकडाउन के दौरान अनुमानित 14 करोड़ लोगों ने रोजगार खो दिया जबकि कई अन्य लोगों के लिए वेतन में कटौती की गई थी।
हरिओम मीना , केश्गनी , उ.प्र.
Question : कोरोना के बाद अच्छी job पाने के लिए किस तरह के courses करने चाहिए ?
Career-Shiksha की ओर से जवाब : Data science, cyber security और finance से संबंधित course करने की job की संभावनाए ज्यादा है।
दिलीप साहू, बेतुल , म.प्र.
Question : Tourism से related course करना ठीक है क्या ?
Career-Shiksha की ओर से जवाब : कोरोना का डर लगभग सभी जगहों से चला गया है लोग खुलकर घूम फिर रहे है सारे tourism places भी खुल गये है tourism industry बहुत ग्रोविंग industry है इसीलिए इससे related course करने में इन क्षेत्रो में job की संभावनाए बहुत है।
अल्पना शर्मा , रीवा, म.प्र.
Question : क्या मुझे digital marketing से जुड़े हुए courses करने चाहिए ?
Career-Shiksha की ओर से जवाब : सभी व्यवसाय या इंडिविजुअल अपनी ज्यादा से ज्यादा ब्रांडिंग चाहता है ऐसी स्थिति में डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े करियर वालों के रोजगार के अवसर रहेंगे।
विपिन सिंह, देवास, म.प्र.
Question : कोरोना का प्रभाव किन पर ज्यादा पड़ा है और किनको ज्यादा फायदा हुआ है ?
Career-Shiksha की ओर से जवाब : कोरोना का सबसे ज्यादा असर मैकेनिकल, सिविल, ऑटोमोबाइल, होटल, मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन से जुड़े लोगों पर हुआ लेकिन इसके ठीक विपरीत आईटी सर्विसेज ,हेल्थ सर्विसेज, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन एजुकेशन का महत्व बढ़ गया और इनसे जुड़ी कंपनी से और एम्पलाइज को अच्छे मौके मिले और उन्हें फायदा हुआ ।
आप भी अपना question पूछ सकते है। Question पूछने के लिए नीचे दी हुई link पर click करे।
अन्य पोस्ट पढ़े | Read other Related Post