top of page
Search
Writer's pictureCareerShiksha

स्टूडेंट को इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन के बाद क्या एम.टेक. (M.Tech.) करना चाहिए ?

Updated: May 23, 2023

( Should a student do M. Tech. after Engineering ? )


Hello Dear स्टूडेंट्स अकसर Engineering के बाद यह निर्णय लेना पड़ा मुश्किल होता है की job करें या M. Tech. करें। आइए इस विषय पर आज थोड़ा analysis करें और मेरा विश्वास है कि मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको काफी आसानी होगीये समझने में कि आपको graduation खासकर Engineering के बाद क्या करना है


सामग्री की तालिका


TABLE OF CONTENT


1. इंजीनियरिंग के बाद डायरेक्ट जॉब करने के फायदे |

Benefits of doing direct job after engineering

(1) ज्यादा सीखते हैं जो आगे future में काम आता है।

(2) जल्दी life settle होने में आसानी होती है ।

(3) Future में क्या करना है क्या नहीं करना है उसकी समझ जल्दी आ जाती है ।

(4) Engineering के बाद गैप से होने वाले नुकसान नहीं होते।

(5) Financial problem से बचते हैं।



2. इंजीनियरिंग के बाद डायरेक्ट जॉब करने के नुकसान | Disadvantages of doing direct job after engineering

(1) Higher education के लिए ठीक से प्लान ना कर पाना ।

(2) Higher education में delay होना ।

(3) Senior position मिलने में परेशानी।

(4) Salary का कम मिलना।

(5) Managerial position पाने में परेशानी ।

(6) नौकरी में promotion मिलने में परेशानी ।

(7) परिवार से दूर job करने पर home sickness का भी सामना कुछ लोग करते हैं।

(8) Personality improvement में कमी रह जाती है।


3. इंजीनियरिंग के बाद डायरेक्ट एम . टेक. करने के फायदे |

Disadvantages of doing M. Tech. with job

  • समय पर master degree करने पर आगे चलकर पुराना M. Tech. होने का फायदा मिलता है।

  • समय पर M. Tech. होने से पीएचडी / डॉक्टरेट के रास्ते open होते हैं जो कि आपको एक ऊंचाइयों पर ले जाते हैं ।

  • M. Tech. के बाद पीएचडी करने पर डॉक्टर की उपाधि मिलने से सभी बड़े पद के लिए आप eligible हो जाते हैं और परिवार एवं समाज में सम्मान मिलता है।

  • Personality improvement में सहायक।

  • एक बार सभी education समाप्त होने पर आप अपने job पर ज्यादा फोकस कर पाते हैं जो

  • आपको ज्यादा confidence आत्म संतुष्टि एवं तरक्की देता है।

  • Engineering के तुरंत बाद M. Tech. और पीएचडी करने पर आपको आसानी होती है क्योंकि आप subjects से जुड़े होते हैं।


4. जॉब के साथ एम . टेक. करने के नुकसान

Disadvantages of doing M. Tech. with job

  • job के साथ M.Tech. करने पर आप job पर अपना पूरा ध्यान नहीं दे पाते क्यों आपकी job performance को कम करता है।

  • कई बार job के साथ M.Tech. करने पर आपका employer M.Tech. एग्जाम के दौरान आपको छुट्टी नहीं देता और आप एग्जाम नहीं दे पाते जिस कारण से M.Tech. करने में सामान्य से अधिक समय लग सकता है।

  • job के साथ M.Tech. करना केवल एक formality हो सकता है आप अपने सब्जेक्ट पर expertise नहीं कर पाते।


5. जॉब के साथ एम . टेक.करने के फायदे |

Advantages of doing M. Tech. with job

  • माता पिता पर आर्थिक दबाव नहीं बनता आप अपने job से मिलने वाली सैलरी से आसानी से M.Tech. कर सकते हैं।

  • एक साथ दो फायदे आपको मिलते हैं job का एक्सपीरियंस और साथ में एजुकेशन करने से समय की बचत होती है ।


6. जॉब के साथ एम. टेक. करने के पहले निम्न बातें बहुत अच्छे से समझ लेनी चाहिए | Before doing M. Tech with job , the following things should be understood very well

  • Regular M. Tech. के दौरान job करना गैर क़ानूनी है फिर भी काफी लोग job अपनी risk पर करते हैं ।

  • job के साथ पार्ट टाइम M. Tech. करना उचित हो यह सामान्यतः 3 years का होता है और job करने वालों के लिए ही होता है।

  • job के साथ M.Tech. करने के पहले यह देख ले कि job का समय थोड़ा कम हो ताकि आप पढ़ाई पर भी ध्यान दे सकें ।

  • job ऐसा हो जिसमें ट्रांसफर की संभावना ना हो अन्यथा ट्रांसफर की स्थिति में आपकी job सिटी और M. Tech. के सिटी अलग होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।

  • अपने बॉस की सहमति से ही हमेशा M. Tech. करें जिससे वो आपको हमेशा सहायक सिद्ध होगा ।

  • अधिक जिम्मेदारी वाला job ना करें जब तक M.Tech. चल रहा है।

  • जब तक M. Tech. चल रहा है ज्यादा job स्विच ना करें।


निष्कर्ष | Conclusion

Dear student उम्मीद है M. Tech. के बारे में दी गई जानकारी आपके लिए helpful होगी आप इस article से ये समझ पाने सक्षम हुए की M. Tech. करने के क्या फायदे और नुकसान है कब हमें M. Tech. करनी चाहिए | Career-shiksha निरंतर आपके लिए काम कर रहा है


 

छात्रों द्वारा अक्सर पूछे गए प्रश्न | Frequently Asked Questions by Students


राकेश गौतम , सतना, म.प्र.

Question : क्या Engineering के बाद अच्छा job मिल जाता है ?

Career-Shiksha की ओर से जवाब : हाँ Engineering के बाद आपको अच्छा job मिल सकता है लेकिन उसके लिए आपको प्रयास करना पड़ेगा।



शरद बाजपेयी, रामपुर , उ .प्र.

Question : क्या full time job करते हुए regular course कर सकते है ?

Career-Shiksha की ओर से जवाब : नहीं full time job करते हुए आप regular course क़ानूनी तौर पर नहीं कर सकते है अगर आप करते है उस time period में आप job experience नही दिखा सकते है।



राजेश सिंह, जबलपुर , म.प्र.

Question : क्या M. Tech. करने के लिए scholarship मिलती है?

Career-Shiksha की ओर से जवाब : GATE Exam qualify करने के बाद आप M.Tech. करते है तो AICTE आपको 12-15 हज़ार scholarship देती है ।



सुनील कुमार, दमोह, म.प्र.

Question : क्या job के साथ M. Tech. कर सकते है ?

Career-Shiksha की ओर से जवाब : अगर आप private job कर रहे है तो आप M.Tech. कर सकते है अगर आपके employer की तरफ से कोई समस्या न हों तो ।



मनोज चौधरी , सिंगरोली ,म.प्र.

Question : Job के साथ M. Tech. करने के क्या फायदे है ?

Career-Shiksha की ओर से जवाब : एक साथ दो फायदे आपको मिलते हैं job का एक्सपीरियंस और साथ में एजुकेशन करने से समय की बचत होती है ।


 

आप भी अपना question पूछ सकते है। Question पूछने के लिए नीचे दी हुई link पर click करे।

 

अन्य पोस्ट पढ़े | Read other Related Post



430 views
bottom of page