कहते हैं कि पैसा सब कुछ नहीं होता, लेकिन पैसा बहुत कुछ होता है |आज के परिवेश में हर किसी को पैसों की आवश्यकता है, या यूं कहें की आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए पैसा जरूरी है। 12th के बाद जो विद्यार्थी जीवन शुरू होता है। उस में पैसा एक बड़ी समस्या है और यह समस्या और बड़ी तब हो जाती है। जब मां-बाप सक्षम नहीं होते है इसलिए हमें अपने विद्यार्थी जीवन में earning के लिए काम करना चाहिए। जिससे आपको थोड़ा पैसा मिल सके और आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सके हम कुछ ऐसी कार्यों में बारे में जानते हैं। जिनके करके हम आसानी से पैसा कमा सकते हैं बचा सकते हैं और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। आइये कुछ part time work के बारे में एक-एक करके जानते है-
TABLE OF CONTENT
1. ट्यूशन क्लास / होम ट्यूशन / कोचिंग क्लास 2. योगा / म्यूजिक / डांस क्लासेस 3. डिलीवरी बॉय 4. वीकेंड पर डांस और म्यूजिक प्रदर्शन 5. शॉपिंग मॉल पर वीकेंड में काम करके 6. पर्यटन स्थलों में गाइड का काम 7. घरों में बागवानी का काम 8. फिटनेस इंस्ट्रक्टर बनें 9. न्यूज़ पेपर डिस्ट्रीब्यूट करके 10. पेट सिटिंग का काम
1. ट्यूशन क्लास / होम ट्यूशन / कोचिंग क्लास
आप एक विद्यार्थी है इसलिए आपको coaching/ Tutoring / Tuition class/ home tuition पसंद होना चाहिए। इससे आप अपने knowledge को explore भी कर पाएगे आप अपने course की तैयारी भी कर सकते है और शाम को 3 से 4 घंटे देकर आप 5 से 20 हजार तक कमा सकते है। इसके लिए आप किसी coaching को join करके वहाँ पढ़ा सकते है। आप अपने room में students को बुलाकर पढ़ा सकते है या आप किसी घर में भी जाकर पढ़ा सकते है । Part time income के लिए ये विद्यार्थियों का सबसे पसंदीदा काम है।
2. योगा / म्यूजिक / डांस क्लासेस
अगर आपके पास इनमे से कोई खूबी या हुनर है तो आप पार्ट टाइम काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं जैसे आप योगा जानते हैं तो सुबह सुबह एक से 2 घंटे और शाम को भी एक-दो घंटे आप लोगों को योगा सिखा सकते है। Covid के बाद में लोगों के लिए काफी aware हो गए हैं। दूसरा इस दौड़ती भागती life में तनाव को कम करने के लिए योगा सहायक है। इसी प्रकार अगर आपको singing या dancing आती है तो सुबह या शाम अपने college या study time के हिसाब से आप लोगो को सिखा सकते है।
3. डिलीवरी बॉय
बाहर के खाने का चलन आजकल ज्यादा हो गया है कोई भी मनपसंद खाना किसी खास रेस्टोरेंट से online order कर सकता है इसी आर्डर को डिलीवर करने का काम डिलीवरी ब्वॉय करता है शाम को 6 से 10 डिलीवरी काम करके आप अच्छी part-time इनकम जनरेट कर सकते हैं।
4. वीकेंड पर डांस और म्यूजिक प्रदर्शन
Hotels, Restaurants या music clubs में आप evening में performance करके भी आप कमाई कर सकते है । ज्यादातर weekend में ज्यादा लोग इन जगहों में जाते है तो केवल आप Saturday, Sunday अपनी dance या music की performance देकर यहाँ से part time income बना सकते है। आप यहाँ अपनी performance team के साथ भी कर सकते है या कोई musical या dance की team हों तो उसमे शामिल होकर आप उनके साथ काम कर सकते है।
5. शॉपिंग मॉल पर वीकेंड में काम करके
आज कल ज्यादातर offices में सप्ताह में 5 दिन काम करने का चलन हों गया है इसलिए छुट्टी की वजह से शनिवार, रविवार Malls में भीड़ बढ़ जाती है। सोमवार से शुक्रवार भीड़ कम रहती है और कम workers से काम चल जाता है लेकिन weekend वाले दिनों में workers की requirement बढ़ जाती है। ऐसे में आप weekend में इन जगहों में काम करके आप part time income बना सकते है। अगर आप किसी बड़े शहर में या आसपास रहते है तो आपको आसानी से काम मिल सकता है।
6. पर्यटन स्थलों में गाइड का काम
अगर आप किसी ऐसी जगह पर रहते है जहाँ आसपास कोई पर्यटन स्थल है तो आप उन जगहों के बारे में अच्छे से जानकर दूसरो को बता सकते है। ऐसे व्यक्तियों को गाइड कहा जाता है। पर्यटन स्थलों में रोज रोज या सप्ताह के अंतिम दिनों में लोग घुमने आते है इन पर्यटन स्थलों में guide बनकर side income generate कर सकते है। दूसरा फायदा आपको नए नए लोगो से मिलने का मौका मिलेगा जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
7. घरों में बागवानी का काम
आज के परिवेश में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि हर व्यक्ति gardening के प्रति सजग हों गया है कई लोग सब्जियाँ फूल फल भी terrace में गार्डन बनाकर उगा रहे है लेकिन ये इतना आसान भी नही होता है। Garden को सजाने सँवारने में बहुत मेहनत लगती है। पौधों की कटाई छटाई खाद पानी सब कुछ करना होता है। ऐसे अगर आप gardening के बारे में थोड़ा जानते है तो थोड़ा सा समय देकर आप लोगों के garden को सजा सँवार सकते है । बदले में आप fees चार्ज करके कमाई भी कर सकते है । Gardening अगर आपको नही आती तो इसकी training भी ले सकते है। आप expert हों जाएगे तो लोगो को सिखा सकते है और training देकर आप अपनी team भी बना सकते है जिससे आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को service दे सकते है ।
8. फिटनेस इंस्ट्रक्टर बनकर
Covid के बाद हर कोई अपने स्वास्थ के प्रति सजग हों गया है इसीलिए लोग gym join कर रहे है या घर ही gym बना रहे है । इसमें fitness instructor की भूमिका अहम होती है । आप training लेकर या fitness course करके fitness instructor बन सकते है और लोगों fit रहने में उनकी मदद कर सकते है । किसी gym में आप पार्ट टाइम fitness instructor बनकर salary ले सकते है और साथ ही आप खुद fit रह सकते है।
9. न्यूज़ पेपर डिस्ट्रीब्यूट करके
Newspaper deliver करना ये भी सुबह सुबह का काम है । सुबह जल्दी 3 से 4 घंटे काम करके आप एक अच्छी खासी कमाई कर सकते है और अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकते है । अगर स्वास्थ की द्रष्टि से देखे तो साइकिल से paper deliver करने पर आप fit भी रहेंगे ।
10. पेट सिटिंग का काम
पालतू जानवरों को पालना आजकल आम बात हों गयी है । जिनमे से डॉग्स को पालना बहुत common है। कई बुजुर्ग अकेले पन की वजह से भी जानवर पाल रहे है लेकिन इन जानवरों को सुबह शाम बाहर घुमाने में सक्षम नही होते है । ऐसे लोगो को उनके pets को सुबह शाम घुमाने के लिए एक व्यक्ति की तलाश रहती है। आप इस मौके को अपनी पार्ट टाइम income में बदल सकते है । सुबह शाम 1 से 2 घंटे का समय देकर अपने उनके pets को घुमा सकते और बदले आप fees चार्ज कर सकते है ।
11. यू ट्यूब पर विडियो बनाकर, ब्लॉगिंग करके या एफिलिएट मार्केटिंग करके
स्टूडेंट किसी टॉपिक या स्किल पैर वीडियो बनाकर एवं उन्हें यूट्यूब पर डाल कर पैसा कमा सकता है, लेकिन इसमें तुरंत पैसा नहीं आता। अपनी सोशल मीडिया पैर पहचान बनाने में समय लगता है । अगर लिखने का शोक है तो अपनी वेबसाइट बनाकर ब्लॉग्गिंग कर सकतें हैं। सोशल मीडिया के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग भी एक अच्छा तरीका है।
निष्कर्ष | Conclusion
इस article में आपने जाना की वो कौन कौन से काम है जिसे student part time करके income कर सकता है । ऊपर बताए गए सारे part time work घर बाहर किये जाने वाले है । कुछ ऐसे भी काम है जिन्हें घर पर बैठे बैठे online किया जा सकता है जैसे की youtube में video डालकर blogging करके। आप अपनी क्षमता और योग्यता के आधार पर article में बताए गये कोई भी part time work कर सकते है और income कर सकते है । इस प्रकार आप अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर पाएगे और आत्मनिर्भर भी बन जाएगे । Career-shiksha की team की तरफ से आपके उज्जवल भविष्य की बहुत बहुत शुभकामनाये ।
छात्रों द्वारा अक्सर पूछे गए प्रश्न | Frequently Asked Questions by Students
ध्रुव, भोपाल, म.प्र.
Question : Tuition या coaching classes से कितना income कर सकते है ?
Career-Shiksha की ओर से जवाब : Tuition या coaching classes में यदि आप mathematics और science 8th, 9th, 10th तक पढ़ाते हैं तो एक बच्चे का पूरा NCERT का course कराने की fees 15 से 25 हज़ार तक चार्ज कर सकते है।
हर्षिता सिंह, नवगांव, म.प्र.
Question : Pets sitting का काम कही भी मिल सकता है क्या चाहिए ?
Career-Shiksha की ओर से जवाब : Pets पालने का चलन शहर में ज्यादा है और यही लोगो को अपने पालतू जानवर को घुमाने फिराने का समय नही मिलता है तो pet sitting का job शहरों में ज्यादा है।
आरती पटेल, उज्जैन, म.प्र.
Question : छोटे शहरों या कस्बे के हिसाब से कौन part time job अच्छा रहेगा ?
Career-Shiksha की ओर से जवाब : छोटे शहरों या कस्बे के हिसाब से tuition और coaching classes ज्यादा सफल part time work है इसके अलावा newspaper बाँटने का काम भी किया जा सकता है।
राकेश गौतम , सतना, म.प्र.
Question : मेरे माँ बाप मेरी पढाई का खर्च उठाने में सक्षम है क्या मुझे फिर भी part time काम करना चाहिए ?
Career-Shiksha की ओर से जवाब : हाँ अगर आपका परिवार सुद्रढ़ है फिर भी आपको हफ्ते में 2 दिन कोई न कोई काम करना चाहिए क्योंकि इसमें आपको income के साथ साथ बहुत सी बाते सीखने को मिलती है जो आपको जीवन भर काम आती है।
दिनेश प्रजापति, अलवर ,राजस्थान
Question : मै गाँव के रहने वाला हूँ मुझे ढोलक बजाना आता है मै शहर में पढाई के साथ कौन सा part time काम कर सकता हूँ ?
Career-Shiksha की ओर से जवाब : आजकल शहरों में मंगलवार और शनिवार को सुन्दर कांड पाठ या भजन का कार्यक्रम ज्यादा हों रहा है ऐसे आप किसी मंडली में शामिल होकर इन program में ढोलक बजा सकते है और कुछ income भी generate कर सकते है।
आप भी अपना question पूछ सकते है। Question पूछने के लिए नीचे दी हुई link पर click करे।
अन्य पोस्ट पढ़े | Read other Related Post